राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, ‘संघ शिक्षा वर्ग – तृतीय वर्ष’ के शिक्षार्थियों का पथ संचलन


नागपुर में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘संघ शिक्षा वर्ग – तृतीय वर्ष’ के शिक्षार्थियों का पथ संचलन आज संपन्न हुआ. नागपुर में स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर, रेशिमबाग से प्रारंभ होकर रेशिमबाग, गणेश नगर, नंदनवन बस्तियों से होता हुआ यह संचलन वापस स्मृति मंदिर परिसर, रेशिमबाग पहुंचा. मार्ग में शिवनगर बास्केटबाल मैदान के समीप वर्ग के मा. सर्वाधिकारी श्री. अनिरुद्ध जी देशपांडे तथा संघ के मा. सरकार्यवाह श्री. भैय्या जी जोशी ने पथ संचलन का अवलोकन किया.

वर्ग में सम्पूर्ण भारत से कुल ८२८ शिक्षार्थी भाग ले रहें हैं. २५ दिवसीय वर्ग का समापन १६ जून २०१९ को होगा. 


Post a Comment

0 Comments