Remove Superstition, Save country - RSS Sahsarkaryavah Dr Krishnagopal



India is a land of Vedic philosophy. Any subject is should be worthy of logic and will be subject to debate has long been the norm of this society. But with the arrival of invaders and those alien to our culture,  hypocrisy and erroneous interpretation of this philosophy started to plug in. Swami Shraddhanand worked to remove these kind of misconceptions from the society.
Highlighting the  contribution of female Rishis(Rishikas) / lady scholars (Vidushikas) to ancient Vedas Swami Shraddhanand brought the glory back to the women of India.
RSS’s Sahsarkaryavah Dr. Krishna Gopal, keynote speaker at the 91st year martyrdom of Swami Shraddhanand made a manifest at Arya Central House,New Delhi to "Remove Superstition & Save our Country".
DR. Krishna Gopal said that Vedic mantras recited were always credited to the Sage or Rishi, the  giver of Vedic mantras, irrespective of  Race, or caste or color. Many Vedic sages were of Shudra character who then attained Rishi level by mere practice. But later the study of the Vedas for certain people was banned.
Maharishi Dayanand, Maharishi Shraddhanand then allowed people of all walks, those who have faith in the Vedic Tradition to take up Vaidik activities and chant Vedic mantras. Swami Shraddhanand himself handpicked the children of Shudra and admitted them in Vedic hostels and proved that by practice those children can become Aryan. Swami Shraddhanand gave this society a new rite, new practice and a new light by doing this.
DR. Krishna Gopal said that due to the long rule of invaders and forced conversion by sword,millions of Hindu in this country moved away from their native Hindu Religion. Those who did Ghar Wapsi & returned to Hinduism and the ones who helped them get back were met with the penalty of death. Swami Shraddhanand breaking this rule conducted Shuddhi Homa for purification, in hundreds of places to help converted Hindus return to the religion of ancestors. He bought millions who were converted due to any fear or solicitation of petty benefits back to the Road of Hindu Dharma by doing this Shuddhi Homa. It was a landmark change. Swami Shraddanand broke the Sterotypical barriers standing in the way of one’s return to native religion. Being afraid of these Religious Cleansing campaigns and hesitatnt to discuss their religion philosophies on a logical ground some fanatics murdered Swamiji.
DR. Krishna Gopal further added with no support from governement, without donations Swami Shraddhanand established large educational institutions for children, irrespective of caste or creed, who were cut off from their roots due to imposed was the education system by the British. Gurukul Kangri is one of them.Swami Dayanand started the English Vedic School all over the country. Swami Shraddhanand started these Gurukul schools with the aim to teach regular subjects along with the great Indian traditional of way of education and ancestral pride to the present generation. We shall continue to work in the on the route paved by Swami Shraddhand.
On this occasion,Meghalaya Governor Shri Ganga Prasad, Mr Dharam Pal, Dr. Satpal Singh, Dr. Vidyalankar, Ms. Monika Arora, Mr. Kirti Sharma and thousands were also present in the Arya Samaj. 


 भारत वैदिक दर्शन का देश है , तर्कपूर्ण योग्य बातों को यहाँ का समाज मानता आया है। किन्तु कालांतर में बाहर के आक्रमणकारियों के आने के साथ कुछ रूढ़ियाँ , पाखण्ड और दोष इसमें जुड़ते गए। स्वामी श्रद्धानंद ने अनेक प्रकार की इन भ्रांतियों से समाज को निकालने का काम किया। वेदों के निर्माण में ऋषिकाओं/विदूशियों के योगदान को सामने लाकर स्वामी श्रद्धानंद ने भारत में महिलाओं का पुनः सम्मान बढ़ाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने यह उद्गार स्वामी श्रद्धानंद के 91 वें बलिदान दिवस के अवसर पर आर्य केंद्रीय सभा , दिल्ली राज्य के तत्वावधान में "अन्धविश्वास मिटाओ देश बचाओ" के ध्येय को लेकर आयोजित समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रकट किये।

 

डॉ. कृष्ण गोपाल ने बताया कि जो वैदिक मन्त्र को अनुभूत करता था , वैदिक मन्त्र का दाता हो जाता था वह ऋषि हो जाता था। जाति , वर्ण , महत्वपूर्ण नहीं थे। वैदिक ऋषियों में अनेक ऋषि शूद्र वर्ण से भी थे जिन्होंने अपनी साधना से ऋषि पद पाया था। लेकिन कालांतर में कुछ लोगों के लिए वेदों का अध्ययन प्रतिबंधित हो गया। महर्षि दयानंद , महर्षि श्रद्धानंद ने प्रयत्न करके वैदिक परंपरा में श्रद्धा रखने वाले सभी वर्गों को वैदिक मन्त्रों को बोलने , वादिक कर्म करने की अनुमति दी। स्वामी श्रद्धानंद स्वयं वैदिक छात्रावासों में ऐसे वर्गों के बालकों को लेकर आये जिन्हें शूद्र कहा जाता था और वे सभी बालक आर्य हो गए। एक नया संस्कार , नई प्रथा नया प्रकाश देने का यह कार्य स्वामी श्रद्धानंद ने किया।

डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि आक्रमणकारियों के लम्बे शासन के कारण इस देश में तलवार के बल पर लाखों लाख लोग जबरदस्ती हिन्दू धर्म से दूर ले जाए गए। हिन्दू धर्म में वापसी करने वाले और वापसी करवाने वाले दोनों के लिए मृत्यु दंड का नियम था। स्वामी श्रद्धानंद ने इस नियम को तोड़ते हुए पूर्वजों के स्वधर्म में वापसी के लिए सैकड़ों स्थानों पर शुद्धिकरण के यज्ञ करवाए। जो हिन्दू अज्ञानवश , भय अथवा किसी लोभ के कारण धर्मान्तरित हो गए थे ऐसे लाखों धर्मान्तरित लोग शुद्धिकरण के इन यज्ञों से पुनः हिन्दू में वापस आने लगे। यह एक  युगांतकारी परिवर्तन था। धर्म में वापसी के मार्ग में खड़ी रूढ़ियों की दीवारें स्वामी श्रद्धानंद के प्रयास से टूट गयीं। शुद्धिकरण के उनके तर्कपूर्ण धर्म पर चर्चा करने के इन अभियानों से भयभीत होकर कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर दी।

 

डॉ. कृष्ण गोपाल ने बताया कि अंग्रेजों द्वारा थोपी गयी शिक्षा पद्धति के कारण अपनी जड़ों से कटे सभी जाति के बच्चों के लिए सरकार से कोई अनुमति , कोई धन राशि लिए बिना , हजारों शिक्षण संस्थाएं स्थापित करने का बड़ा दायित्व स्वामी श्रद्धानद ने लिया। गुरुकुल कांगड़ी उसमें से एक है , सारे देश में दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालय खोलने का काम प्रारंभ उन्होंने किया। स्वामी श्रद्धानंद ने वर्तमान की लौकिक शिक्षा और पूर्वजों की महान परंपरा की शिक्षा को सभी जाति के विद्यार्थियों के लिए इन शिक्षण संस्थानों में प्रचलित किया। स्वामी स्वामी श्रद्धानद के मार्ग पर चलते हुए जो योग्य विचार और कार्य है उसको हम करते रहेंगे। इस अवसर पर मेघालय के राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद, महाशय धर्मपाल, डॉ. सतपाल सिंह, डॉ. विद्यालंकार, सुश्री मोनिका अरोड़ा, श्री कीर्ति शर्मा के साथ हजारों की संख्या में आर्य समाज से जुड़े लोग उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments