RSS Mahasankalp Shivir at Jabalpur

RSS 'Mahasankalp Shivir' from 3rd to 5th January 2014 is being organized at Jabalpur, Mahakoshal Prant on 350 acres of area.  RSS Sarsanghachalak Mohan Bhagawat Ji, Sarkaryavah Ma. Suresh (Bhaiyya Ji) Joshi, Sah Sarkaryavah Dattatreya Hosabale, Akhila Bharatha Sampark Pramuk Ram Madhav Ji and other Sangh Adhikaris will participate in the shivir.  



संकल्प महाशिबिर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाकोशल प्रान्त के द्वारा दिनांक ३, ४ और ५ जनवरी, २०१४ को जबलपुर में ‘संकल्प महाशिविर’ का आयोजन किया जा रहा हैं. यह शिविर ३५० एकड़ अर्थात डेढ़ करोड़ वर्गफीट के क्षेत्र में रहेगा.

संघ में शीतकालीन शिविर लगाने की परम्परा हैं. प्रकृति के साथ, कड़ी ठण्ड में, सामूहिक रूप से रहनेसे स्वयंसेवकों में सामुहिकता, स्वावलंबन, समरसता, संगठन आदि भाव जागृत होते हैं. महाकोशल प्रान्त में सम्पूर्ण प्रान्त का यह शिविर हो रहा हैं. 



शिविर को ११ पुरम में बसाया जायेगा. महाकोशल प्रान्त में ८ विभाग हैं. उनके ८ पुरम इस प्रकार रहेंगे –

·         छतरपुर   छत्रसाल पुरम
·         सागर     एकनाथ पुरम
·         सतना     नानाजी देशमुख पुरम
·         रीवा      सुदर्शन पुरम
·         शहडोल    बिरसा मुंडा पुरम
·         मंडला     बालासाहेब देवरस
          पुरम
·         छिंदवाडा   कृष्णराव सप्रे पुरम
·         जबलपुर   रानी दुर्गावती पुरम


इनके अतिरिक्त केन्द्रीय अधिकारीयों के लिए केशव पुरम, प्रबंधकों के लिए दधिची पुरम एवं मुख्यालय के लिए माधव पुरम रहेंगे.

इन विभिन्न पुरम को नगरों में बांटा गया हैं. पुरे शिविर स्थल में २९ नगर रहेंगे. इन सभी नगरों को महापुरुषों के नाम दिए गए हैं.  

इस शिविर में भोजन व्यवस्था हेतु अहमदाबाद से भोजन बनाने वाली टीम आ रही हैं. शिविर में स्वयंसेवक टेंट में रहेंगे. दिसम्बर के पहले सप्ताह से टेंट लगाने का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा.

इस शिविर में रा. स्व. संघ के अनेक केन्द्रीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे. प. पु. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी, सरकार्यवाह मा. भैय्याजी जोशी, सहसरकार्यवाह मान. सुरेशजी सोनी एवं मान. दत्तात्रेय जी होसबले, सर्वश्री राम माधव जी, मुकुंदराव पणशीकर जी, इन्द्रेश जी, जगदीश जी एवं अन्य केन्द्रीय अधिकारी पुरे तीन दिन शिविर में उपस्थित रहेंगे.

इस शिविर के अवसर पर दिनांक ५ जनवरी को शिविर स्थल पर संत सम्मेलन एवं महिलाओं के लिए शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं.

शिविर के दुसरे दिन, ४ दिसंबर को चार स्थानों से स्वयंसेवकों के संचलन निकलेंगे. ये सभी संचलन एकता चौक पर मिलेंगे. एकता चौक से १२ स्वयंसेवकों की पंक्ति में विशाल संचलन शिविर स्थल पर पहुचेगा.

इस शिविर में एक प्रदर्शनी भी रखी गयी हैं. इस में १९ दीर्घाएँ हैं. चीन के बढ़ते शिकंजे से लेकर हिंदुत्व के विभिन्न आयामों तक विविध विषय इस में प्रदर्शित किये गए हैं.



प्रशांत पोल
प्रचार प्रमुख
संकल्प महाशिविर – जबलपुर

Post a Comment

0 Comments