Subject: Dr. Manmohan Vaidya ji (Akhil Bhartiya   Prachar Pramukh RSS) statment on Afzal Guru 
अफजल गुरु को फांसी देने के सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ मनमोहन वैद्य जी का वक्तव्य
संसद भवन   पर आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता अफजल गुरु को फांसी देने के 2001 के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर   विलम्ब से ही सही, अमल होने का हम स्वागत करते   हैं। केन्द्र सरकार को यह निर्णय पहले ही करना   चाहिए था। भविष्य में भी  दलगत राजनीती   से ऊपर उठ कर सभी भारतवासियो ने  आतंकवाद   का एक जुट हो कर मुकाबला करना   चाहिये.।
0 Comments